BHU Retd Professorबरेली। बरेली काॅलेज में संघ प्रमुख मोहन भागवत की तुलना आतंकी से करने वाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर चौथी राम यादव ने मामले को बढ़ता देख बिना शर्त माफी मांग ली है। हालांकि उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। एसपी सिटी ने बताया कॉलेज प्रशासन की ओर से तहरीर मिलने के बाद बारादरी थाने में प्रो. चौथीराम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जो बयान दिया है, उसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच टिप्पणी मामले में विवाद बढ़ने पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के रिटायर्ड प्रोफेसर चौथीराम यादव ने बगैर शर्त माफी मांग ली है। अपने लिखित बयान में उन्होंने कहा है कि उन्होंने मोहन भागवत को आतंकवादी नहीं कहा। अतिवाद की चर्चा किसी अन्य संदर्भ में हुई थी, जिसका गलत आशय निकाला गया। फिर भी मेरे कथन से किसी को ठेस पहुंची तो वह बिना शर्त माफी मांगते हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर भागवत, महापुरुषों और जनसेवकों का सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि रविवार को बरेली कालेज सभागार में हिन्दी विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर चैथी राम यादव मौजूद थे। उन्होंने अपने व्यख्यान में आरएसएस प्रमुख पर टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना आतंकी से कर दी थी। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विरोध एवं हंगामा किया था। इस मामले में एबीवीपी और सछास के छात्रनेताओं में मारपीट भी हो गयी थी।

error: Content is protected !!