बरेली। जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज एवं इस्लामिया इण्टर कालेज केन्द्रों में चल रही बोर्ड परीक्षा का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया। दोनों केन्द्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन रुप से हो रही थीं।
जिलाधिकारी प्रातः लगभग 09ः30 बजे डीएम सुरेन्द्र सिंह औचक रुप से राजकीय इण्टर कालेज पहुॅचे। इस केन्द्र पर हाईस्कूल गणित का पेपर की परीक्षा प्रथम पाली में चल रही थी। एक छात्र कक्ष के बाहर परिसर में लगे नल से पानी पी रहा था डीएम ने उसे चेक कराया तथा नाम, स्कूल का नाम आदि भी पूछा। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर भी निरीक्षण किया। इक्का-दुक्का परीक्षार्थियों की कापियाॅ भी हिला-डुला के देखीं। जीआईसी में 644 छात्र हाईस्कूल के परीक्षा हेतु पजीकृत हैै। यहाॅ स्टेटिक मजिस्ट्रेट पद्म सिंह, अपर सांख्यकी अधिकारी, गन्ना विभाग मौके पर उपस्थित थे।
इसके बाद डीएम इस्लामिया इण्टर कालेज गये। यहाॅ भी परीक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। इस केन्द्र पर 714 छात्र हाईस्कूल परीक्षा हेतु पंजीकृत है जिसमें 66 अनुपस्थित थे। गणित का पेपर चल रहा था। यहाॅ स्टेटिक मजिस्ट्रेट सोलेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर थे। निरीक्षण में डीएम ने कुछ बच्चों का प्रवेश पत्र भी देखा। उन्होने दोनों स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्र एवं कक्ष में निगाह रखंे। परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर भी नजर रखे। किसी भी दशा में नकल नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर एक कक्ष में नकल होती पायी जाती है तो कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध, दो कक्षों में नकल पायी जाती तो केन्द्र व्यवस्थापक के विरुद्ध व तीन या अधिक कक्षों में नकल पायी जाती है तो वहाॅ तैनात मजिस्ट्रेट की संलिप्तता मानते हुए कार्यवाही की जायेगी।