नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के दलीपोरा में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद भाई समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। एक नागरिक की भी मौत हुई है। इसके अलावा सेना के दो जवानों सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं। जैश कमांडर खालिद 2017 के लेथपोरा हमले का मास्टरमाइंड था। मुठभेड़ के बाद झड़पों और प्रदर्शनों के कारण पुलवामा में सुरक्षा के लिहाज से कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

मुठभेड़ के शुरुआती चरण में तीन सैनिक तथा दो भाई मोहम्मद यूनिस डार और रईस अहमद डार घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रईस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूनिस को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग, श्रीनगर ले जाया गया जहां उनमें से एक जवान ने दम तोड़ दिया। मारे गए आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार और और गोला-बारूद भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान कर्मबीद पुलवामा के नसीर पंडित, बेतियापोरा शोपियां के उमर मीर और पाकिस्तान के खालिद भाई के रूप में हुई। मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। खालिद पिछले आठ सालों से कश्मीर में सक्रिय था और अधिकारियों के अनुसार उसका मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

खालिद वर्ष 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए। खालिद को ही  इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

पुलिस के अनुसार इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने दलीपोरा गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेऱ हो गए।

error: Content is protected !!