नई दिल्ली । ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर आज गोलीबारी हुई जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष को बंद कर दिया गया. गोलीबारी की घटना के बाद स्कॉटलैंड यार्ड को अलर्ट कर दिया गया. इसी बीच सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार गिराया. इसके पास ही वेस्टमिन्स्टर ब्रिज पर व्हीकल ने कई लोगों को कुचल दिया.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्कॉटलैंड यॉर्ड पुलिस ने कहा, ‘टेररिस्ट अटैक में एक हमलावर ने ब्रिटिश पुलिस अफसर को चाकू मारा. पार्लियामेंट बिल्डिंग के पास हमलावर को गोली मार दी गई.’ पुलिस इसे आतंकी घटना मानकर जांच कर रही है. एक पुलिस वाले को चाकू मारा गया जिसकी बाद में मौत हो गई इसको मिलाकर इस घटना में चार लोगों के मरने की खबर आ रही है.
Police say that 4 people dead in London attack including 1 police officer, attacker; 20 injured #UKParliament
— ANI (@ANI) March 22, 2017
पार्लियामेंट में मौजूद रिपोर्टर्स ने बताया कि उन्होंने बिल्डिंग के बाहर कुछ टकराने की तेज आवाज सुनी. इसके थोड़ी ही देर बाद न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के फोटोग्राफर ने वेस्टमिन्स्टर ब्रिज पर कई लोगों को घायल हालत में देखा. कई रिपोर्ट्स में 20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसदों ने 3-4 गन फायर सुने. इस दौरान गनफायर जैसी आवाजें सुनाई देने पर प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे को एक कार में ले जाते हुए देखा गया. संसद के निकट गोलीबारी भी हुई और इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को कार में ले जाते देखा गया. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘सुरक्षित’ हैं.
पार्लियामेंट स्क्वायर में आपात सेवा के हेलीकॉप्टर उतरते दिखाई दिए. ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि वो इस हमले को टेररिज्म से जुड़ा मानकर जांच कर रहे हैं.
हमले के बाद संसद को स्थगित कर दिया गया है और यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां भारी तादाद में आर्म्ड फोर्सेस को तैनात किया गया है. पार्लियामेंट स्क्वायर को बंद कर दिया गया है और घायलों के इलाज के लिए एयर एंबुलेंस मेडिकल स्टाफ के अलावा हेलीकॉप्टर भी मौजूद हैं.
London attack: British PM Theresa May to hold an emergency security meeting #UKParliament (file pic) pic.twitter.com/10MmmfpP6e
— ANI (@ANI) March 22, 2017
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.’ खबरों के अनुसार एक व्यक्ति ने मुख्य द्वार से संसद में घुसने की कोशिश की और पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया.