पीलीभीत : प्रापर्टी के लालच में रिश्तों को शर्मसार करने वाला ऐसा अमानवीय मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया। भाइयों ने युवक के साथ पहले मारपीट की और फिर उसकी नाक में लकड़ी घुसेड़ दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित उसी हालत में एसपी से शिकायत करने के लिए पुलिस लाइन जा पहुंचा, जहां उसे देखकर सभी लोग दंग रह गए। उसने शिकायती पत्र देकर आरोपित भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामला थाना दियोरिया कलां के गांव गौटिया का है। गांव निवासी रोशनलाल पुत्र झम्मनलाल ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है। अकेले ही जिंदगी गुजर बसर कर रहा है। उसके चचेरे भाई कल्यान सिंह पुत्र मूलचंद्र और सुशील पुत्र सुरेश चंद्र उसकी जमीन छीनना चाहते हैं। इसे लेकर आए दिन मारपीट करते हैं। आरोप है कि मंगलवार रात चचेरे भाइयों ने जमीन को लेकर उसके साथ में मारपीट की। इतने से मन नहीं भरा तो अमानवीयता पर अमादा हो गए। हाथ-पांव बांधकर उसकी नाक में लकड़ी घुसेड़ कर आर-पार कर दी, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार को वह घायलावस्था में पुलिस लाइन पहुुंचा। एसपी ने दियोरिया कला इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

By vandna

error: Content is protected !!