bareilly newsबरेली। शहर भर में विभिन्न संगठनों के बैनर तले बरेलियन्स ने अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी। कहीं लोगों ने मोमबत्ती मार्च निकाला तो कहीं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

bareilly newsपंजाबी महासभा शहीदों के बलिदान दिवस पर पंकज अरोड़ा स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। सभा में सरदार भगत सिंह को याद किया गया। पंजाबी महासभा के संरक्षक गुलशन आनन्द युवा संरक्षक संजीव साहनी ने कहा सरदार भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया वह आज के युवकों के लिए आदर्श है। कहा कि 17 सितम्बर 1907 को जन्में भगत सिंह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने केन्द्रीय संसद पर बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। फलस्वरूप 23 मार्च 1931 को उनको फांसी पर चढ़ा दिया। इसके अलावा युवा अध्यक्ष प्रिंस सोंधी ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संजय आनन्द ने किया।

इस अवसर पर दुष्यंत कोहली, पवन अरोरा, देवराज चण्डोक, मंटू सूरी, कमल अरोड़ा, सुमन साहनी, संजीब गुलाटी, रंजीत सिंह, दर्शन लाल भाटिया, अमित अरोरा, नेहा साहनी, मनीषा आहूजा, बलबिन्दर कौर, आलिन्दा, सोनिया बग्गा, अंगद खालसा, धीरज सूरी, गुरकिरत सिंह, रांबी विन्दरा, गौरव साहनी, शिव चंडोक, गगन, कार्तिक अरोरा, शिवम आनन्द, हनी, सोनू चीमा, शैकी चावला, लवी अरोरा, संजीब करीन, जसप्रीत आदि उपस्थित रहे।

bareilly newsयहीं पर राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन ने भी शहीद चैक मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रदेश सचिव आमोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, नितेश शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, संजय शर्मा, डा. गौरी शंकर शर्मा, उवेश खान, मोमिन खान, अमित भारद्वाज और हिमांशु समेत अनेक युवा उपस्थित रहे। सभी ने सरदार भगत सिंह के दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने भी यहीं अमर शहीदों को नमन किया। यहां क्लब के सचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने आज के युवाओं से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू सरीखा बहादुर बनने की अपील की। इस अवसर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!