ban on jeansबरेली। जिले के दफ्तरों-शैक्षिक संस्थानों में कार्य संस्कृति एवं शैक्षिक माहौल विकसित करने के प्रयास अब दिखने लगे हैं। अब रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय और बरेली कालेज में भी जीन्स-टी शर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर भी लागू होगा।

जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फार्मल कपड़ों में कार्यालय आने का निर्देश देने के बाद से शुरू हुआ सिलसिला जारी है। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में यही आदेश लागू कराया। फिर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में जीन्स, टीशर्ट और सैण्डल पहनकर आने पर रोक लगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ऑफिस टाइम में अगर कोई जीन्स टी-शर्ट में आएगा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। यह आदेश कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और अधिकारियों पर भी लागू होगा। आदेश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उस दिन की उनकी अनुपस्थिति लगाई जाएगी।

अब बरेली कॉलेज ने भी यह निर्देश जारी कर दिया। कालेज प्रशासन के अनुसार अब बरेली कालेज में ड्रेस कोड लागू होगा। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक, कर्मचारी जींस, टी-शर्ट, सेंडल पहनकर कॉलेज आने से बचें। अगले शैक्षिक सत्र से छात्र-छात्राओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू हो जाएगा। इसको लेकर सभी शिक्षकों के साथ मंथन किया जाएगा।

प्राचार्य डाॅ. सोमेश यादव के अनुसार छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू होने के बाद कैंपस में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर काफी हद तक रोक लग जाएगी। चूंकि अभी ड्रेस कोड नहीं है, तो वे छात्रों के साथ दिनभर कैंपस में आते जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक, कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में आने को कहा गया है। छात्रों का ड्रेस कोड अगले सत्र से लागू करने पर विचार है।

error: Content is protected !!