IVRI izzatnagarबरेली। राजस्थान के पशुपालन विभाग द्वारा प्रायोजित तथा भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रेडियोलाॅजी एवं अल्ट्रासाउंड में रिफ्रेशर कोर्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में राजस्थान के विभिन्न जिलों में पदस्थ पशु चिकित्सकों ने भाग लिया। सभी प्रशिणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम निदेशक डा. अमरपाल ने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षणार्थियों ने रेडियोलाॅजी और अल्ट्रासाउंड का पशुरोगों के निदान में महत्व को ग्रहण कर लिया होगा तथा वे अब इस विषय अर्जित ज्ञान का प्रयोग अपने क्षेत्र में पशु कल्याण के लिए कार्य कर सकेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम की अवधि और बड़ी होनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण का अवसर देने के लिए संस्थान को धन्यवाद दिया। उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं धन्यवाद शल्य चिकित्सा विभाग के वैज्ञानिक डा अभिषेक सक्सेना ने किया। पाठ्यक्रम के सह निदेशक डा. एम.हक, संकाय सदस्य व शल्य चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डा. प्रकाश किंजवेडकर, डा. एस.के. मैती एवं शल्यचिकित्सा विभाग के छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!