holi milanबरेली। साहू राठौर समाज द्वारा संजय कम्यूनिटी हाल में विजयोत्सव एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद एवं केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल व सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह व जिले की सभी सीटों के विधायक रहे। इन सभी का एक विशाल पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष चन्दसेन राठौर ने कहा कि प्रदेश में साहू राठौर समाज द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर प्रदेश ही नहीं मण्डल की 9 सीटों पर भारी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में जिले में साहू राठौर समाज का गौरव भी बढ़ा है।

अध्यक्षीय भाषण में रविन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि समाज में एकता सामन्जस्य और मैत्रीभाव के प्रसार हेतु होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कहा जिले की सभी 9 सीटो पर विधायक सांसद एमएलसी को जिताने का भी काम भी समाज ने किया है। उन्होंने स्वयं को समाज की सेवा में 24 घण्टे समर्पित बताया।

इस मौके पर संजय कम्युनिटी हाल में साहू राठौर समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने समाज के प्रधानों वीडीसी सदस्यों व प्रमुख लोगों के अलावा विधायक मंत्री एमएलसी व सांसदों का फूलांे का हार पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर की विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से आनन्द साहू, शिव मंगल राठौर, दिनेश साहू, पीपी माथूर, मुन्नालाल, वीरपाल, सेवाराम राठौर, प्रेमशंकर राठौर आईएम गुप्ता वी के राठौर पोथीराम साहू उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!