road accident

भमोरा (बरेली)। एक वाहन ने अल सुबह टक्कर मारकर एक युवती की जान ले ली। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मगर केवल 100 मीटर दूरी से पुलिस को पहुंचने में एक घण्टा लग गया। जब पुलिस ने पहुंचकर युवती को गड्ढे से निकालकर देखा तो वह मृत थी। पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

ग्राम भमोरा निवासी रोशन जाटव आंवला रोड से पखुर्नी जाने वाले मार्ग पर अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहता है। शुक्रवार सुबह 5 बजे रोशन की पत्नी भगवानदेई घर से झोपड़ी पर चली आई। बेटी सुमनलता (18) सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से अपने माता-पिता के पास आ रही थी। आंवला-बरेली मार्ग को पार करते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुमनलता रोड के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। वहीं सड़क से गुजर रहे राहगीरां ने शव को पड़ा देख लोगों को बताया।

तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गयी। लेकिन महज 100 दूरी पार करके आने में भमोरा थाना पुलिस को एक घण्टा लग गया। शिनाख्त करायी गयी तो शव की पहचान सुमनलता के रूप में हुई। पुलिस ने भाई राजू की तहरीर पर अज्ञात वाहन से टकराकर मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम उसका अन्तिम संस्कार किया गया।

पिता रोशन ने बताया बेटी को 4 दिन से बुखार आ रहा था। कल पत्नी भगवानदेई भमोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच कराके आई थी। सुमलता परिवार में सबसे बड़ी सन्तान थी। हम उसकी शादी के लिए वर तलाश कर रहे थे। सुमनलाता के बाद परिवार मे दो बेटे राजू और राजपाल रहे गये हैं।

error: Content is protected !!