बरेली। डा. वी.के.यादव हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ पैरा मेडिकल साइंस को पैरा मेडिकल काउंसिल आॅफ इण्डिया से सम्बद्धता मिल गयी है। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. वी.के.यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बद्धता के बाद वह अब और बेहतर तरीके से विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्बद्धता के बाद उनका संस्थान काउंसिल द्वारा संचालित सभी पैरामेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे सकेंगे। बताया कि काउंसिल द्वारा 21 कोर्स संचालित किये जाते हैं।