सरेआम गोली मारकर महिला की हत्या

आंवला (बरेली)। आंवला में सुबह 9 बजे एक महिला की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मय फोर्स पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नगर के बीचोबीच व्यस्तम इलाके स्टेट बैंक चौराहे पर कुछ लोगों ने एक महिला को सरेराह गोली मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है। घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मोहल्ला जाटवपुरा स्टेट बैंक के रहने वाले शिवम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिवम ने बताया कि उसकी माँ ऊषा देवी पत्नी छोटे लाल सुबह 9 बजे घर से दवाई लेने के लिए निकली थी। घर से कुछ ही दूरी पर स्टेट बैंक के पास पहुंची ही थी कि छोटी बाजार के रहने वाले कुछ लोग जो वहां पहले से मौजूद थे, ने घात लगाकर उनकी माँ को घेर लिया। उनमें से एक व्यक्ति ने उनकी माँ पर फायर कर दिया। गोली लगने से उनकी माँ वहीं पर ढेर हो गई। आरोपित काफी कुछ देर तक वहां खडे़ भी रहे, बाद में मौके से फरार हो गए।

दिन दहाडे हत्या की सूचना पर एसपीआरए भी मौके पर पहुंच गए तथा मौका मुआयना किया। शिवम ने आकाश, अरुण, सोनू, शेखर, छोटा और विजेन्द्र आदि 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा पंजीकृत कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है।

By vandna

error: Content is protected !!