srinagar loksabha bypollsश्रीनगर। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में रविवार को हो रहे उपचुनाव के दौरान बडगाम जिले में पांच युवक उस समय मारे गए जब सुरक्षाबलों ने एक मतदान केंद्र पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलायी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स (एएनआई) के मुताबिक उपद्रवियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन (ईवीएम) को भी आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल जिलों में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ के नजदीक पाखरपुरा में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने एक मतदान केंद्र पर धावा बोल दिया और इमारत में तोड़फोड़ की। सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी के रूप में गोली चलाई, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए जिनमें से पांच की बाद में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद अब्बास और 15 वर्षीय फैजान अहमद के रूप में हुई है। दोनों की मौत गोली लगने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने पांच गोलियां चलाईं क्योंकि उनके पास पेलट गन नहीं थी।

एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने रतक्सूना बीरवाह इलाके में पथराव कर रही भीड़ पर गोलियां चलायीं जिससे निसार अहमद की मौत हो गयी। बडगाम जिले के चदूरा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में सुरक्षाबलों की गोलियों के शिकार चैथे व्यक्ति की पहचान शबीर अहमद के तौर पर हुई। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मगाम कस्बे में पैलेट से घायल एक युवक आदिल फारूक की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने कहा कि हिंसा का अन्य क्षेत्रों में भी मतदान पर असर पड़ा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने रविवार सुबह श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ जगह मतदान केंद्रों पर पथराव किया। चाडूरा इलाके में भारी पथराव के चलते मतदान कर्मियों को दो मतदान केंद्रों से हटना पड़ा।

प्रशासन ने रविवार को श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल तीनों जिलों में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इन तीनों जिलों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि चुनावों के दौरान अलगाववादियों द्वारा किसी तरह की अफवाह फैलाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

शहरी इलाकों में मतदान प्रभावित हुआ जहां मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को पथराव की घटनाओं का सामना करना पड़ा। दो विधानसभाओं वाले पूरे जिले से पथराव की घटनाएं आईं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शहरी इलाकों से अधिक हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक गादुरा इलाके में एक मतदानकेंद्र वाले भवन को जलाने का प्रयास किया जिसके बाद सेना को बुलाया गया। बूथ पर और सुरक्षा में लगे जवानों पर पेट्रोल बम फेंके गये।

 

error: Content is protected !!