pm modi during meditation at kedarnath

केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया। उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री एक स्लेटी रंग का चोगा पहने और कमर पर भगवा रंग का कपड़ा बांधे हुए थे। इसके बाद मंदिर से डेढ़ किमी दूर 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ‘ध्यान गुफा’ में साधना के लिए पहुंच गये।

केदारपुरी में कड़ाके की सर्दी और बारिश के बीच पीएम मोदी ने भगवा वस्त्रों में गुफा के भीतर साधना की। इससे पूर्व और बाबा केदार की पूजा के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की।

रविवार को करेंगे बद्रीनाथ के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह बदरीनाथ धाम जाएंगे। भगवान बदरी की पूजा के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बतौर प्रधानमंत्री पहली बार नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।

पहाड़ी छावनी में तब्दील

जिस गुफा में मोदी ने साधना की, वह पहाड़ी पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गई। गुफा के पास तीन टेंट लगाए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी रुके हुए हैं। कहा जाता है कि तीन दशक पहले भी नरेंद्र मोदी केदारनाथ में साधना कर चुके हैं।

error: Content is protected !!