मिशन इंद्रधनुष 2017बरेली। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को विभिन्न टीके निःशुल्क लगाने के लिए 10 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टिटनेस के टीके एवं 0-2 वर्ष के बच्चों को तपेदिक, पेन्टावेलेन्ट गलाघोटू, कालीखांसी, टिटनेस, हेपाटाईटिस बी एवं हीमोफलस इन्फयूंजा टाइप बी पोलियों खसरा तथा जापानी दिमागी बुखार से बचाव के टीके निःशुल्क लगाये जायंेगे। यह जानकारी सीएमओ डा0विजय यादव ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।

सीएमओ श्री यादव ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूरे जनपद में 3346 सत्रों के दौरान यह टीकाकरण किया जाएगा। प्रतिदिन कम कवरेज वालो क्षेत्रों, ईट भट्टो एवंे घुमन्तू परिवारो में एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 18927 गर्भवती महिलाओं एवं 26312 बच्चों 0-2 वर्ष का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। बताया कि वर्ष 2016 में मिशन इन्द्रधनूष के तृतीय फेस का आयोजन किया गया था जिसमें 16081 गर्भवती महिलाओं एवं 14538 बच्चों को बीसीजी 21429 बच्चों को पोलियो एवं डीपीटी तथा पेन्टोवेलेन्ट वैक्सीन का टीकाकरण कर आच्छादित किया गया था।

error: Content is protected !!