नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता योगेश वार्शने ने विवादित बयान दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को उन्होंने 11 लाख रुपए इनाम में देने की बात कही है। योगेश अलीगढ़ में बीजेपी यूथ विंग से जुड़े हुए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ऐसा कहते हुए दिख रहे हैं।

जो कोई ममता बनर्जी का सिर काटकर यहां रख देगा मैं उसे 11 लाख रुपए दूंगा। ममता बनर्जी का सिर काटकर ले आओ 11 लाख रुपए मैं उसे दिलवाउंगा। मैं दूंगा उसे 11 लाख रुपए. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी न सरस्वती पूजा होने देती हैं और न ही रामनवमी के मौके पर मेला लगाने देती हैं। हनुमान जयंती के मौके पर लागों पर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें बुरी तरह पिटवाया गया। वह मुसलमानों को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी देती हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हनुमान जयंती के मौके पर बीरभूम जिले में लोगों की भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे। इसी के बाद उनका यह विवादित बयान सामने आया है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एएनआई से कहा- मैं इससे सहमत नहीं हूं। ममता जी की तुष्टिकरण की नीति को लेकर नाराजगी हो सकती है, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं कर सकते।

error: Content is protected !!