बरेली। अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल का तीसवां स्थापना दिवस वैशाखी पर गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने गीत-संगीत के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। काॅलेज प्रबंधन ने बताया कि 29 साल पूर्व वैशाखी पर्व पर ही विद्यालय की नींव रखी गयी थी।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र रहे माॅडल-एक्टर आर्यन कालरा ने बच्चों के साथ अपने बचपन के अनुभव बांटे। उन्होंने बताया कि बचपन में स्कूल में सीखी घुड़सवारी और तैराकी उनके काम आयी। बताया कि जब शुरू में विज्ञापन शूट करने का आॅफर मिला तो पानी की गहराई में जाकर शूट करना था। अगर उन्होंने स्कूल में तैराकी नहीं सीखी होती तो शायद विज्ञापन शूट नहीं कर पाते।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, प्रशासक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।