पटना, लोकसभा चुनाव 2019, तेजप्रताप के बाउंसर्स की गुंडागर्दी, bareillylive,

पटना। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान जारी है। इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव वोट डालने पहुंचे। तेजप्रताप यादव जैसे ही वोट डालकर निकले मीडियाकर्मी उनसे प्रतिक्रिया ले रहे थे लेकिन इस दौरान बहस हुई और तेजप्रताप यादव के बाउंसर, रिपोर्टर और कैमरामेन से उलझ पड़े और उनकी पिटाई भी की।

इस दौरान तेजप्रताप यादव के निजी सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इस वजह से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तेजप्रताप यादव की गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया।

दरअसल तेजप्रताप की गाड़ी के पास काफी समर्थक और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान तेजप्रताप यादव मीडिया से बात कर रहे थे लेकिन उनके ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया जिससे एक रिपोर्टर को चोट आ गई। इसके बाद मीडियाकर्मियों से झड़प हुई और बीच-बचाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।

बाउंसर्स द्वारा कैमरामैन के साथ हाथापाई करने के बाद वहां मौजूद तेजप्रताप के समर्थन भी कैमरामैन से उलझ पड़े। दरअसल इसके पहले भी कई बार उनके बाउंसर्स और मीडियाकर्मियों में झड़प हो चुकी है। तेजप्रताप यादव अक्सर जहां जाते हैं अपने साथ बाउंसर्स रखते हैं और कई बार स्थिति संभलाने की जगह स्थिति बिगड़ जाती है।

By vandna

error: Content is protected !!