लखनऊ। UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महापुरुषों के नाम पर स्कूलों में छुट्टी की परंपरा बंद होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूल में बच्चों को महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताया जाना चाहिए।’महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। स्कूल खोलकर महापुरुषों के बारे में बताया जाना चाहिए।’  महापुरुषों के नाम पर उत्तर प्रदेश में 11 छुट्टियां दी जाती हैं।

योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार (14 अप्रैल) को कहा, ‘स्कूलों में महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की परंपरा बंद होनी चाहिए।महापुरुषों के जन्मदिन पर बच्चों को स्कूल में उनकी जीवनी पढ़ाई जानी चाहिए।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। स्कूल खोलकर महापुरुषों के बारे में बताया जाना चाहिए।’  इसके साथ ही उन्होंने गरीब दलित छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति का भी ऐलान किया है।

आज अंबेडकर जयंती है और एक मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े बयान दिए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। दिसंबर तक 30 जिलों में खुले में शौच बंद होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की कीमत पर राजनीति नहीं चाहिए।योगी ने कहा कि 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी।

error: Content is protected !!