ambedkar jayantiबरेली। भाजपा द्वारा 06 अपै्रल से 14 अपै्रल तक मनाये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को समरसता दिवस मनाया गया। इस दिन बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए खिचड़ी सहभोज किया गया। साथ ही डा. अम्बेडकर की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर विधायक डा. अरुण कुमार।

शुक्रवार को कार्यक्रम भाजपा के टीबरीनाथ मण्डल की ओर से आयोजित किया गया था। यहां कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने लोगों से डाॅ0 अम्बेडकर द्वारा दिये गये नारे ‘शिक्षित बनो’ को साकार करने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा गृहण कराने की अपील की।

कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब की नीतियाँ फैलाने का कार्य प्रारम्भ करके समाज को एक नई दिशा दी है। बाबा साहब किसी एक धर्म या जाति के नेता नहीं थे, वरन् सभी के लिए समान थे। समरस्ता दिवस पर सामूहिक खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष विशाल सक्सेना, सभासद कपिल कान्त, महानगर मंत्री प्रवेश वर्मा, जगदीश बाबू व पवन अरोरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, सतीश शर्मा, एन.के. पटेल, वीरेन्द्र सक्सेना आदि उदित सक्सेना, रामनिवास गुप्ता, ललित सक्सेना, मुन्नी देवी गुप्ता, मुदित अग्रवाल, कमल गुप्ता व सुनील भारती आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!