rajyarani express derailmentरामपुर/नयी दिल्ली। रामपुर में कोसी नदी के पुल के पास शनिवार को राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22454) ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की जांच एटीएस करेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर- 22454 है। बरेली- 0581-2558161, 0581-2558162 और हापुड़ में 0122-2305326 नंबरों पर हादसे से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25-25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। रेलवे ने भी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि सुखद बात यह है कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर कई लोग दब गये, उन्हें राहत एवं बचाव दल के लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे।

rajyarani express derailmentबरेली की समाजसेवी सुमन उपाध्याय भी पलटने वाले कोच में ही अपनी बेटी के साथ इसी ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि अचनाक एक झटका लगा और पलक झपकते ही तेज आवाज के साथ उनका कोच पलट गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग अपनी सीटों पर लेटे और बैठे थे। अचानक हुए हादसे से सीटों से गिरकर उनके बीच में फंस गये। हालांकि कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखायी और खुद को तो निकाला ही साथ अन्य यात्रियों को भी किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोग देवदूत बनकर पहुंचे। उन्हीं में से किसी एक ने किसी प्रकार से उन्हें और बेटी को खिड़की के रास्ते निकाला और मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इन्हीं लोगों से सहयोग से वे सकुशल अपने शहर पहुंच सकीं।

rajyarani express derailment

error: Content is protected !!