जम्मू। जम्मू-कश्मीर की PDP-BJP को झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर लोकसभा सीट जीत ली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के नजीर अहमद खान को 9,900 से अधिक वोटों से हराया। जीत मिलने के बाद फारूख ने समर्थकों को धन्यवाद किया।

श्रीनगर सीट के नतीजों को राज्य की गठबंधन सरकार के अब तक के काम-काज से लोगों की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने में भाजपा सफल रही थी। वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक की दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर पीडीपी के पूर्व सांसद तारिक हमीद कर्रा के इस्तीफे के बाद चुनाव कराया गया था। कर्रा ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद राज्य में हुई हिंसा को रोकने में सरकार की विफलता को लेकर अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

2014 के लोकसभा चुनाव में फारूख अब्दुल्ला पहली बार हारे थे। राज्‍य की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लिए भी उनकी लोकप्रियता के लिहाज से यह चुनाव अहम माना जा रहा है। श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव 9 अप्रैल को हुए थे जिसमें सबसे कम 7.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान के दिन हिंसा हुई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य जख्मी हो गए थे। बुधवार को हुए पुनर्मतदान में सिर्फ 2.02 फीसदी वोटिंग हुई। कश्मीर में यह अब तक का सबसे कम मतदान है।

error: Content is protected !!