भुवनेश्वर। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान लिंगराज (शिव) का आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।
लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे यहां उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओडिशा के जनजातिय लोगों का आजादी की लड़ाई का काफी अहम योगदान रहा है, जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
With people after praying at the Lingaraj Temple. pic.twitter.com/DaHm7yXyif
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2017
उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह विडंबना है कि आजादी की लड़ाई को एक ही पार्टी और कुछ परिवारों तक सीमित कर दिया गया।
Some more pictures from the Lingaraj Temple in Bhubaneswar. pic.twitter.com/XT50cFSjQz
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2017
इसके बाद पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के दर्शन किए. लिंगराज भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है। लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां हरिहर (शिव-विष्णु) की पूजा की जाती है। नागर शैली में बना यह मंदिर करीब 1400 साल पुराना है। इसे सोमवंशी और गांगेय राजाओं ने बनवाया था।
पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचे थे। वह आज पीएम भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे और कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे।
Prayed at the Lingaraj Temple in Bhubaneswar. The magnificence of the Temple and Temple Complex leaves a lasting impression on the mind. pic.twitter.com/ofoXs8rltr
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2017