pm modi in bhuvaneshwarभुवनेश्वर। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान लिंगराज (शिव) का आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।

लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे यहां उन्होंने ईस्‍ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि ओडिशा के जनजातिय लोगों का आजादी की लड़ाई का काफी अहम योगदान रहा है, जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्‍होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह विडंबना है कि आजादी की लड़ाई को एक ही पार्टी और कुछ परिवारों तक सीमित कर दिया गया।

इसके बाद पीएम मोदी ने भुवनेश्‍वर के लिंगराज मंदिर के दर्शन किए. लिंगराज भुवनेश्‍वर का सबसे बड़ा मंदिर है। लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां हरिहर (शिव-विष्णु) की पूजा की जाती है। नागर शैली में बना यह मंदिर करीब 1400 साल पुराना है। इसे सोमवंशी और गांगेय राजाओं ने बनवाया था।

पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचे थे। वह आज पीएम भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे और कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!