सूरत ।  BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां 11 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जाएंगे। पीएम दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि इस रोड शो में 25 हजार बाइकर्स शामिल हो रहे हैं।

-इस रोड शो में 90 महिला बाइकर्स भी शामिल हैं। 12 किलोमीटर लंबी साड़ी पर सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।

पीएम मोदी रोड-शो के लिए एयरपोर्ट से बाहर आ चुके हैं। पीएम खुली जीप में सवार हैं और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

-मुस्लिम परिवार के लोग भी काफी संख्या में आ रहे हैं। लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त कर रही है।

-लोगों में काफी उत्साह है, वे पीएम की एक झलक पाना चाहते हैं। देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है।

-पीएम की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं। सड़क के दोनों तरफ लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है।

error: Content is protected !!