बरेली। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का 126वीं जयन्ती समारोह सामायिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की मन्जू दिलेर ने मौजूद महिलाओं व नौजवानों के सम्बोधित करते हुए कहा स्वछकार विमुक्ति योजना का पुनः सर्वेक्षण होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा से लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।

बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. अम्बेडकर समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे। समाज में गैर बराबरी को दूर करने के लिए कुसंगतियों को दूर करने पर विषेश जोर दिया। नारी सशक्तिकरण के लिए उन्होंने संविधान में कई प्रावधान किये। श्रम कानून सामाजिक और आर्थिक नीति के माध्यम से शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकता है।

इससे पूर्व आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने वरिष्ठ समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बताये रास्ते पर लकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। समाजसेवी अरूण गौतम की पुत्री डा. मृणालिनी गौतम ने अपने सम्बोधन से सबको रोमाचिंत कर दिया।

नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को मनोज थपलियाल, बी.आर. प्रसाद, सूरजपाल बाल्मीकि, सुनील दत्त, अरविन्द वाल्मीकि, योगेष बंटी, संजय कुमार, विनीत भारती, नरेष बाबू आदि के सम्बोधित किया। सभा का संचालन आकाश पुष्कर एडवोकेट ने किया।

error: Content is protected !!