नई दिल्ली। इन दिनों कश्मीर में पत्थरबाजों का मुद्दा गर्माया हुआ है। आम जनता के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी आर्मी का सपोर्ट कर रहे हैं। एक निजी चैनल के स्टिंग के बाद राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर ये मुद्दे काफी उछल रहा है। वहीं अब इस मुद्दे पर कॉमनवेल्थ चैम्पियन बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किया है।
कश्मीर घाटी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुछ जवानों के साथ उपद्रवियों की बदतमीजी को हरियाणा की रेसलर बबीता फोगाट ने शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने आर्मी का सपोर्ट करते हुए कहा है कि पत्थरबाजी से बचने के लिए एक जेहादी को जीप पर बिठाने की जांच हो रही है और उस पर राजनीति गलत है। इससे उपद्रवियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आर्मी को सपोर्ट किया है।
कश्मीर में सेना ने जीप के आगे पत्थरबाज को बाँधा मैं इसका घोर विरोध करती हूँ,😡😡
आजु- बाजु और पीछे भी बाँधो पत्थर तो किधर से भी आ सकता है।☺😂😂 https://t.co/ZYVbzDk42o
— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) April 16, 2017
बबिता ने गुरुवार शाम को इस मुद्दे पर एक पिक्चर ट्वीट की, इस पिक्चर में एक महिला मजदूरी करते हुए दिखाई गई है साथ ही लिखा है कि, ” फर्क बस इतना है, तुमझें और मुझमें… मुझे पत्थर ढ़ोने पर बमुश्किल 200/300 मिलते है और तुझे पत्थर फेंकने के कम से कम 500, मैं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती हूं तुम राष्ट्र विघटन में…”
फर्क बस इतना है
मुझे पत्थर ढ़ोने पर200मिलते है और तुझे पत्थर फेंकने के500
मैं राष्ट्र निर्माण करती हूं
तुम राष्ट्र विघटन #VandemataramRow pic.twitter.com/eygV4n0prL— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) March 30, 2017
बबीता ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए हैं.
AK-47 है हाथ में उसके.. फिर भी चुप है..
डरता नहीं है वो.. लोकतंत्र की लाज रखता है.. !!#CRPFJawaans— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) April 13, 2017
उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना के जवानों के साथ उपद्रवी बदतमीजी करते हैं। यहां तक की जवानों के ऊपर पत्थरबाजी करते हैं। इसके बाद भी सेना के जवान अपना कर्तव्य निभाते हैं।
जीप पर बैठे शख्श को बेकसूर सिद्ध करने की बातें हो रही हैं
कभी उस सैनिक के बारे मे भी चर्चा करवा दीजिए जिस पर थप्पड़ और लात बरसे।#IndianArmy— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) April 16, 2017
साथ ही एक और वायरल हुए वीडियो है, जिसमें फौजियों ने एक कथित पत्थरबाज को जीप के आगे अपनी रक्षा करने के उद्देश्य से बांधा है, इस पर उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच हो रही है और इस पर राजनीति करना गलत है।