श्रीनगर ।  सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचने की भी रिपोर्ट है।

पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन की घटना को देखते हुए नौशेरा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने इस माह में छठी बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैन्य चौकियों पर आज सुबह आठ बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’ अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी।

इस महीने में छठी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने आठ अप्रैल को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पांच अप्रैल को संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

उसने राजौरी जिले के भीमबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर चार अप्रैल को मोर्टार के गोले दागे। पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर तीन अप्रैल को मोर्टार बम दागे। इसी दिन पाकिस्तानी सैन्य बलों ने दूसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर के दिग्वर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोलेबारी की। एक अप्रैल को पुंछ सेक्टर के इसी इलाके में एक आईईडी विस्फोट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर नायब सुबेदार एस एस सोम शहीद हो गए थे। पुंछ में मार्च में भी संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया गया।

error: Content is protected !!