नई दिल्ली । भारत में बिजनेस बढ़ाने पर स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कहा था कि, भारत बहुत गरीब देश है। इसके बाद स्नैपचैट का विरोध शुरू हो गया। इस विरोध में कई लोगों ने इस सोशल नेटवर्किंग ऐप की जगह गलती से ई-कामर्स एप्प ‘स्नैपडील’ को हटा दिया।अब नाम की इसी गलती को लेकर सोनू निगम और सोनू सूद पर टि्वटर ट्रोल हो रहा है। दरअसल, सोमवार सुबह ही बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अज़ान को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स के बाद अब टि्वटर पर सोनू निगम के साथ-साथ सोनू सूद भी ट्रोल हो रहे हैं।
https://twitter.com/LimesOfIndia/status/853834317801422849
टि्वटर पर कहा जा रहा है कि सोनू निगम के विवादित ट्वीट की कीमत क्या अब सोनू सूद को चुकानी होगी?
So, Sonu Sood is today's Snapdeal? #Snapchat #sonunigam
— Avantika (@avantikatikmany) April 17, 2017
Can't wait for us to outrage at Sonu Sood for his religious comments
— Tanmay Bhat (@thetanmay) April 17, 2017
इस तरह के ट्वीट्स के बाद सोनू सूद ने भी एक ट्वीट किया है।
I am still wondering WHO said WHAT n to WHOM 🤔🤔 n WHO'S asking me to find out WHAT happened WHERE 🤔🤔🤔
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2017
सोमवार सुबह मस्जिद में होने वाली अजान पर सोनू निगम ने एक ट्वीट किया, जिससे नई बहस शुरू हो गई है। सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।
उन्होंने लिखा, ”ऊपरवाला सभी को सलामत रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं और सुबह अज़ान की वजह से जागना पड़ता है। भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी। ”
सोनू के इस ट्वीट ने एक नई बहस खड़ी कर दी है। अपने ट्वीट पर आने वालों के जवाबों के प्रत्युत्तर में सोनू ने लिखा – जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।
साथ ही सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।