नई दिल्ली ।  भारत में बिजनेस बढ़ाने पर स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कहा था कि, भारत बहुत गरीब देश है। इसके बाद स्नैपचैट का विरोध शुरू हो गया। इस विरोध में कई लोगों ने इस सोशल नेटवर्किंग ऐप की जगह गलती से ई-कामर्स एप्प ‘स्नैपडील’ को हटा दिया।अब नाम की इसी गलती को लेकर सोनू निगम और सोनू सूद पर टि्वटर ट्रोल हो रहा है। दरअसल, सोमवार सुबह ही बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अज़ान को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स के बाद अब टि्वटर पर सोनू निगम के साथ-साथ सोनू सूद भी ट्रोल हो रहे हैं।

https://twitter.com/LimesOfIndia/status/853834317801422849

टि्वटर पर कहा जा रहा है कि सोनू निगम के विवादित ट्वीट की कीमत क्या अब सोनू सूद को चुकानी होगी?

इस तरह के ट्वीट्स के बाद सोनू सूद ने भी एक ट्वीट किया है।

सोमवार सुबह मस्जिद में होने वाली अजान पर सोनू निगम ने एक ट्वीट किया, जिससे नई बहस शुरू हो गई है। सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।

उन्होंने लिखा, ”ऊपरवाला सभी को सलामत रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं और सुबह अज़ान की वजह से जागना पड़ता है। भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी। ”

सोनू के इस ट्वीट ने एक नई बहस खड़ी कर दी है। अपने ट्वीट पर आने वालों के जवाबों के प्रत्युत्तर में सोनू ने लिखा – जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।

साथ ही सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!