बरेली। श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी निर्धन परिवारो की 36 कन्याओं का वैवाहिक आयोजन 23 अप्रैल रविवार को जलतरंग (गांधी सरोवर) गांधी उद्यान में किया जायेगा। यह जानकारी मन्दिर के सर्वराकार पं0सुशील कुमार पाठक ने मंगलवार को मन्दिर प्रांगण में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।
बताया कि आयोजन में मुख्य अभ्यागत के तौर पर कैबिनट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ उपस्थित रहेंगे। इस अनुष्ठान में सांई भजन संध्या के साथ साथ नगर की तीन विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कैबिनेट मंत्री द्धारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को 36 वरों की घुडचढ़ी उनके परिजनों के साथ शिरडी साई सर्वदेव मन्दिर श्यामगंज से प्रारम्भ होगी। बारात गाजे बाजे के साथ गांधी उद्यान के लिए प्रस्थान करेगी। वधू पक्ष प्रातःकाल से ही गांधी उद्यान में होगा ओर वहां जयमाला के बाद विभिन्न पंडितो द्वारा उनका पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया जायेगा। कैबिनट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता सभी वैवाहिक जोडो को आशीर्वाद दंेगे।
वार्ता के दौरान हितेश पाठक, सुरेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।