भुवनेश्वर । रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने नए जमाने की नई ट्रेन को 16 April रविवार को हरी झंडी दिखाई । सुरेश प्रभू ने विस्टाडोम कोच के साथ विशाखापट्टनम और अराकू के बीच एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि नये कोच में शीशे की छत, एलईडी लाइट, घुमावदार सीटें, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली होगी जो यात्रा को और सुगम बनायेंगे ।
यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिये आये प्रभू ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में लाइफ लाइन एक्सप्रेस को झंडी दिखाई और कहा कि इससे गरीब मरीजों को काफी मदद मिलेगी । प्रभु ने एक रेलवे केंद्र की आधारशिला रखी ।
विशाखापट्टनम और अराकू के बीच एक आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने कहा कि विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की तस्वीरें साझा कर खुशी का अनुभव कर रहा हूं । इस ट्रेन में शीशे की छत, एलईडी लाइटें, घुमावदार सीट और जीपीएस आधारित इंफो सिस्टम लगे हैं । रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन से यात्रा करने पर यात्रियों को ज्यादा आनंद की अनुभूति होगी । यात्रियों को प्रकृति के सौंदर्य देखने को मिलेंगे ।
Glad to share pictures of new vistadome coaches having features like glass roofs,LED lights,rotatable seats,GPS based info system etc pic.twitter.com/KrQHlC2brO
— Suresh Prabhu (मोदी का परिवार) (@sureshpprabhu) April 16, 2017