बरेली। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर कैलेंडर में कम की गयी दीपावली की एक छुट्टी को पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि छुट्टी कम करने से बहुसंख्यकों को आघात पहुंचा है। कहा है कि निरन्तर सम्पर्क में रहने के कारण समाज के लोग में इसके बारे में कठोर प्रतिक्रिया करते हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि लगता है कि जिला प्रशासन न्याय की दृष्टि से नहीं देख रहा है। जैसे-जैसे समय दिवाली की ओर बढ़ रहा है समाज में आक्रोश पनप रहा है। ज्ञापन देने वालों में संजय शुक्ला, अमर सिंह परमार, अश्वनी खेड़ा, अंकुर सक्सेना, विशाल जौहरी, अमित पाल, विवेक द्विवेदी, संजीव गुप्ता, पुनीत अरोरा, शिवम् मिश्र, शुभम द्विवेदी, नितेश कपूर, प्रवेश कुमार, जैनेंद्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।