जिला स्तरीय बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ व बीएलएग्रो लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में स्पोट्र्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हो गयी। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईजी आशुतोष कुमार व डा0रवि मेहरा ने किया। इसमें विभिन्न कालेजो के लड़कों की 29 टीमें व लड़कियों की 23 टीमें हिस्सा ले रही है।

डीआईजी आशुतोष कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में बचे दिन भर कम्प्यूटर गेम्स खेलने में लगे रहते हैं। ऐसे में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित बीएल एग्रो बैडमिंटन टूनामेंट युवाओं को बैडमिंटन व अन्य खेलों की ओर प्रात्साहित कर रहा है। यह एक सराहनीय कार्य है। चैयरमैन अनिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर अनूप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गौतम सक्सेना, अजय जसौरिया, संजय अग्रवाल, अनुपम कपूर, राजीव बूबना, गोविंद खण्ेलवाल, पंकज टंडन, रमेश वाष्णेय, मनोज सेठी, चंदप्रकाश, राजीव तनेजा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!