उर्स-ए-मोहम्मदीबरेली। परचम कुशाई के साथ गुरुवार को 22वां उर्स-ए-मोहम्मदी शुरू हो गया। परचम कुशाई का जुलूस दोपहर नीम की चढ़ाई स्थित सलमान शम्सी के मकान से यूसुपफ शम्सी की जेरे निगरानी में शुरू हुआ। यह जुलूस पफूटा दरवाजा, साहूकारा, कंघी टोला, जखीरा, जामा मस्जिद, किला पफाटक, इंग्लिशगंज, दूल्हा मियां की मजार होता हुआ रेती मोहल्ला स्थित दरगाह पहुंचा। परचम का जगह-जगह इस्तकबाल किया गया।

नीम की चढ़ाई पर बरेली सुरमा सेन्टर की ओर से इस्तकबाल किया गया। फूटा दरवाजे पर ताजीम शम्सी, शुएब, अजहर शम्सी, इकाबल शम्सी, जखीरा में मो. आलम आदि ने स्वागत किया। जामा मस्जिद पर सदभावना सेवा मंच की ओर से ताहिर जमाल, पफुरकान शम्सी, चांद शम्सी, जुबैर शम्सी ने और किला व्यापार मण्डल की ओर से सईद अहमद, मो. उस्मान, रपफीक अहमद, अच्छन मियां ने इस्तकबाल किया। इंग्लिशगंज मोड़ पर एकता समाज समिति की ओर से प्रतिमेश गुप्ता, अनिल पाटिल, नाजिम शम्सी ने तथा दूल्हा मियां की मजार पर मो. जापफर, शाकिर, वसीम, हारून खां आदि ने स्वागत किया। अस्र की नमाज से पहले परचम दरगाह पहुंचा और सज्जादा नशीन अनवर मियां हुजूर को सल्मान शम्सी ने परचम सौंपा।

error: Content is protected !!