लखनऊ ।योगी सरकार ने शुक्रवार को 7 IAS और 12 IPS अधिकारियों के तबादले करके एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया ।यूपी सरकार में सबसे बड़ा बदलाव यूपी के DGP को लेकर हुआ । उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजीपी जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को UP का नया डीजीपी नियुक्त किया ।
12 IPS officers have been transferred in Uttar Pradesh pic.twitter.com/KCw2Vj5FiN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2017
Seven IAS Officers transferred in Uttar Pradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2017
इससे पहले सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे ।उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है । वर्ष 1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे । सुलखान सिंह जावीद अहमद का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है ।सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं ।
इसके अलावा सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लाजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है ।वह आदित्य मिश्र का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रदेश का नया अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है ।
सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष बनाये रखा गया है ।पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना मुख्यालय) जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया है ।
पुलिस महानिदेशक (होमगार्डस) आलोक प्रसाद को वर्तमान पद के साथ पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) भवेश कुमार सिह को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) के पद पर भेजा गया है । अपर पुलिस महानिदेशक (एटीसी) सीतापुर विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के पद पर नई तैनाती दी गयी है ।प्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी पश्चिमी जोन) बनाया गया है ।
पुलिस महानिदेशक के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) के पद पर नियुक्त किया गया है ।नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) लखनऊ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करके पुलिस महानिरीक्षक (वूमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर बनाये रखा गया है ।