लखनऊ।   UP के नये DGP सुलखान सिंह ने कहा कि राज्य में जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं, उनसे बिना किसी रहम के निपटा जाएगा। गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में अति विशिष्ट व्यक्तियों को भी नहीं बख्शा जाएगा।अपराधी भाग नहीं सकते। उत्तर प्रदेश सरकार ने कल आईपीएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव करते हुए सुलखान सिंह को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया।सुलखान सिंह ने जावीद अहमद से कार्यभार ग्रहण किया है। जावीद अहमद को पीएसी का महानिदेशक बनाकर भेजा गया है।

सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुलखान  सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई की जाएगी। कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा चाहे दोषी कोई भी हो या फिर किसी भी तरह का राजनीतिक संपर्क रखता हो ।

राज्य के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने कहा कि आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उनहोंने कहा कि अधिक से अधिक प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी और पुलिस को बिना भय या दबाव के कार्य करने की पूरी आजादी होगी।

प्राथमिकताओं के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव के पुलिसिंग सुनिश्चित करना और पुलिस बल का मनोबल सदैव उंचा रखना प्राथमिकता होगी। पुलिस मशीनरी में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करायी जाएगी।

 

error: Content is protected !!