लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को आतंकी साजिश में शामिल होने के शक में कुछ युवकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने पश्चिमी यूपी के करीब दो हजार मदरसों और मस्जिदों पर चौकसीबढ़ा दी है। मदरसों में आने जाने वाले हर शख्स पर यूपी एटीएस की नजर हैं।साथ ही बिजनौर के आस-पास के इलाकों के कुछ संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने बिजनौर और उसके आस-पास के लगभग 2,000 मस्जिदों और मदरसों की चौकसी बढ़ा दी गई है, क्योंकि हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग मदरसे में पढ़ाई करते थे।
सूत्रों के मुताबिक 17-18 आतंकी साधु संतों के भेष में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। यह जानकारी एमपी पुलिस ने यूपी पुलिस को दी है। एमपी पुलिस के अलर्ट के मुताबिक ये आतंकी भारत-नेपाल बॉर्डर के रास्ते देश में दाखिल हो सकते हैं और किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
कानून प्रवर्तन एजेंसियों का ध्यान अब यूपी के इस इलाके में मदरसे और मस्जिदों पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 500 मदरसे हैं वहीं इस क्षेत्र में करीब 1,500 मस्जिद हैं, जिन पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
इस मामले में बिजनौर पुलिस के मुताबिक पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में धार्मिक संस्थानों पर कड़ी नजर रखे हुए है। वहीं इन संस्थानों में जाने वाले इलाके के जिम्मेदार नागिरकों से भी सहायता मांगी गई है।