बरेली। अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल के बच्चों ने अर्थ डे यानि पृथ्वी दिवस के बारे में जाना। विद्यालय की कूर्मांचल नगर और महानगर शाखाओं में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को इस बारे में बताया गया।
शिक्षिका हेमा ने बताया कि हमें प्रकृति का दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त बनकर रहना चाहिए। बताया कि हमारा जीवन पूरी तरह प्रकृति पर ही आधारित है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि किसी को भी अपने आसपास के पेड़ पौधों को नुकसान मत पहुंचाने दीजिए।
इस मौके पर सभी बच्चे अपने घरों से विभिन्न प्रकार के पौधे लाये थे, जिन्हें महानगर के उपवन में रोपा गया। स्कूल के डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर महुआ, समता, स्वाति और जेबा आदि शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहीं।