नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 (JEE Advanced 2019) प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit card) 20 मार्च को जारी कर दिए। इस साल 2,45,000 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उनको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आई़डी और मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा।
ऐसे प्राप्त करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कीजिए।
-इसके बाद जेईई एडवांस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करिए।
-अब अपनी सारी डिटेल्स भर दीजिए।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लीजिए।
एडमिट कार्ड पर नाम, कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य आवश्यक डिटेल्स लिखी रहेंगी। उनको ध्यान से पढ़ लीजिए। अगर आपको इसमें कोई समस्या नजर आती है तो एडमिट कार्ड पर लिखे दिशा-निर्देशों का पालन कीजिए। इसके अलावा ऐसी स्थिति में परीक्षा अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के दिन आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। अगर कोई कैंडिडेट बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है तो वह परीक्षा नहीं दे पाएगा।
परीक्षा ऑनलाइन सेशन में दो फेज में आयोजित की जाएगी। फेज 1 में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी जबकि फेज 2 में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर सायंकाल 5 बजे तक चलेगी।