stone peltingबरेली। कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं पाकिस्तानी द्बारा प्रायोजित हैं।

कहा है कि जवानों से सामान छीनना, लात घूंसे मारना जैसी अमानवीय घटनाएं हो रही हैं। इस तरह की घटनाएं नरमी बरतने और अलगाववादियों के बढ़े हुए हौसलों का नतीजा है। कश्मीरियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब आपदा आई थी तो भारत के कोने कोने से लोगों ने मदद की थी। नवीन राजपूत , अरुण खुराना, विवेक सिंह, अशोक राजपूत, जिला संयोजक राजवीर सिंह, गौरव गंगवार आदि ने राष्ट्रपति से पत्थरबाजों से सख्ती से निपटने की मांग की है

error: Content is protected !!