श्रीनगर। अब दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने 2घंटे के भीतर 2  बैंकों में लूट की घटना को अंजाम दिया। पहले आतंकियों ने इलाकाई देहाती बैंक की वहीबुग शाखा से तीन से चार लाख रूपए नकद लूट लिए। इसके बाद आतंकियों ने निहामा काकपोरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की स्थानीय शाखा में दोबारा दस्तक दे 1.5 लाख की नकदी लूट ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हथियारों से लैस चार आतंकवादी दोपहर में एक बजकर करीब 50 मिनट पर इलाकाई देहाती बैंक की वहीबुग शाखा में घुस गए और हथियारों के दम पर राशि लूटकर भाग गए। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गयी और अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा लूटी गयी राशि बरामद करने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

अज्ञात बंदूकधारियों ने कल इसी बैंक की यारीपुरा शाखा से 65,000 रूपए लूट लिए थे।आतंकवादियों ने एक मई को कुलगाम जिले में जम्मू कश्मीर बैंक के एक कैश वैन पर हमला किया था जिसमें पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी।आतंकवादियों ने मृत पुलिसकर्मियों की चार राइफलें भी लूट ली थी।

error: Content is protected !!