बरेली। स्नातक में पंजीकरण शुरू करने के बाद बरेली कॉलेज में आज से एमए, एमकॉम और एलएलबी के पंजीकरण भी शुरू हो जाएंगे। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने सही प्रमाणपत्र लगाने के लिए कहा है ताकि स्क्रूटनी में आवेदन निरस्त न हो। कॉलेज प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन अपलोड किए गए प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।
बरेली कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन भटनागर ने बताया कि एमए, एमकॉम और एलएलबी में पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। पहले छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराएं। इसके बाद बरेली कॉलेज की वेबसाइट www.bcbonlineadmission.in और www.bareillycollege.org पर अपना पंजीकरण फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
डॉ. भटनागर ने बताया कि छात्र अपने पंजीकरण फॉर्म के साथ सभी जरूरी प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन फॉर्म के साथ अपलोड कर दें। बाद में किसी भी अभ्यर्थी का भारांक, जाति या अन्य प्रमाणपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्नातक कोर्सेस में अब तक चार हजार पंजीकरण हो चुके हैं।