art of living बरेली। आध्यात्मिक गुरु व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर के 61 वें जन्मदिन (13 मई) पर संस्था शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को महासुदर्शन क्रिया करायेगी। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर श्रीश्री के शिष्यों ने डीडीपुरम स्थित कुष्ठ सेवा आश्रम में वृक्षारोपण किया।

आर्ट आफ लिविंग के  विशेष कुमार ने बताया कि 13 मई को बरेली के पांच अलग-अलग स्थानों पर महा सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया जाएगा। इनमें गंगाचरण सभागार सुबह 6 बजे, अयूब खा चैराहा स्थित शिवा हॉल सुबह 6ः30 बजे, राजेन्द्र नगर स्थित मिशन हैप्पीनेस सभागार में सुबह 9 बजे, गोल्डन ग्रीन पार्क आनंदा हॉल सुबह 8 बजे, कैंट बीएसएनल बिल्डिंग के अपॉजिट सुबह 7 बजे महा सुदर्शन क्रिया का आयोजन होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर भर से आर्ट ऑफ लिविंग के लोग जुटेंगे।

विशेष कुमार के अनुसार श्री श्री का जनमोत्स्व दुनिया भर के 155 देशों में 13 मई 2017 को मनाया जायेगा। इसी क्रम में बरेली में भी शनिवार को सायं 5ः30 बजे से सीबीगंज स्थित होटल मान्या पैलेस में जन्मदिन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व सुबह 11 बजे आर्ट ऑफ लिविंग के डीडीपुरम सेंटर पर निःशुल्क प्याऊ लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!