सोनीपत/रोहतक। हरियाणा में निर्भया जैसी दंरिन्दगी का मामला सामने आया है। यहां 23 साल की एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी बर्बर हत्या कर दी गयी। महिला का शव रोहतक जिले में क्षतविक्षत हालात में पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि लावारिस कुत्तों ने पीड़िता के चेहरे और शरीर के निचले हिस्से को नोंच लिया। यह शव रोहतक के एक शहरी इलाके में बीती 11 मई को एक राहगीर ने देखा था।
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अजय मलिक ने कहा, ‘इस मामले में सुमित एवं विकास नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने कहा कि सुमित महिला का जानकार था। पुलिस ने बताया कि महिला तलाकशुदा थी और गत नौ मई को सोनीपत से कथित रूप से उसका अपहरण करने के बाद उसे कार से रोहतक ले जाया गया।
Rohtak shocker: Woman gang-raped, murdered after spurning marriage proposal
Read @ANI_news story -> https://t.co/S1IKckF8Su pic.twitter.com/F2FzoMLkZ7
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2017
पीड़िता के घरवालों ने सोनीपत पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मलिक ने कहा कि महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसपर ईंट से हमला किया गया और पत्थर पर सिर मार दिया गया। पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें लगीं. मामला की गहराई से जांच की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के रोहतक में एक महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद जघन्य हत्या को लेकर निराशा व्यक्त की और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ‘‘पुनर्विचार’’ करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘बर्बर और दिल को दहला देने वाली घटना ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है जो हमें महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत दर्शाता है।’’
पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सोनिया ने उम्मीद जताई कि हरियाणा सरकार अपराध के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और परिवार को आवश्यक सहयोग देगी। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय एक महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी जघन्य हत्या कर दी गई और उसका क्षत-विक्षत शव रोहतक जिले में पाया गया।