बरेली। भीषण गर्मी के चलते जहां लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं वहीं पाने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मंगलवार को बरेली दिल्ली रोड पर जीजीआईसी एनएसएस (NSS) की छात्राओं ने लोगों को मीठा और ठंडा जल पिलाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बाद में सड़क पर बिखरे डिस्पोजेबिल गिलास को एकत्रकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इकाई द्बारा कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में निरंतर सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रिया आर्य, अलीशा, शिवानी, पायल सादिया, मालती, आरज़ू, आराधना, पायल कश्यप, प्रियंका शर्मा का विशेष योगदान रहा।