SRS Degree College, bareilly

बरेली। साहू राम स्वरुप Girls डिग्री कालेज में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को पेंटिग्स की विभिन्न विधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। इस मौके पर कई विशेषज्ञ शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

कार्यशाला का उदघाटन प्राचार्या डा. राकेश अरोरा ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. गीता अग्रवाल ने आयल पेंटिग्स, वाटर कलर पेंटिग, कलमकारी, ग्रेफिक्स आर्ट्स, क्ले वर्क आदि के बारे में बताया । डा. अमिता रंजन ने सभी के प्रति आभार जताया और संचालन डा. मोनिका ने किया।

error: Content is protected !!