बाजार बंदबरेली। मथुरा में दो सर्राफा कारोबारियों की हत्या औरलूटपाट के विरोधमें प्रदेश भर के सर्राफा कारोबारी सड़क पर उतर आए हैं। बरेली में शुक्रवार को बाजार बंद रखा गया। उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के आह्वान पर संयुक्त सर्राफा संघ ने बरेली में बंद का ऐलान किया था। ऐलान का असर सुबह से ही साफ नजर आया।

बरेली के साहूकारा, आलमगिरीगंज, बड़ा बाजार, सुभाष नगर आदि इलाकों की दुकानों में सुबह से ही ताले लटके रहे। सहालग केसीजन में लगातार दूसरे दिन बाजार बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हुई। बरेली में गुरूवार को साप्ताहिक बंद के कारण बाजार बंद रहा था। सराफा संघ के महामंत्री सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि अकेले बरेली से हर दिन 50 करोड़ का कारोबार होता है।

मंडल में ये कारोबार सवा अरब से अधिक का है। बाजार बंदी के दौरान एसोसिएशन के राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, ओम बाबू,  अंकुर अग्रवाल,  अनुराग रस्तोगी स्तगी, रवि कुमार, मुकेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि बाजार में घूमते रहे।

error: Content is protected !!