बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बरेलियन्स को खासी उम्मीदें हैं। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सीएम के शहर पहुंचने पर अपनी उम्मीदें और मांग पत्र उनके समक्ष रखे। योगी सरकार में वित्तमंत्री और बरेली कैण्ट सीट से विधायक राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से बरेली के लिए एम्स और एक कृषि विश्वविद्यालय की मांग की। उनकी इस मांग का वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री मुरादाबाद से बरेली पहुंचे। यहां पहुंचने पर त्रिशूल एयरबेस पर उनका स्वागत वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और बरेली के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। यहीं पर राजेश अग्रवाल ने सीएम से अपनी मांगें रखीं। इसी के साथ अन्य विधायकों ने भी बरेली में तीव्र गति से विकास कराने की बात कही।
बता दें कि मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक की अगुआई में मंत्री और विधायकों ने उनकी अगुआई की। यहां कुछ देर भाजपाइयों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। सीएम की अगवानी करने वालों में बीएल वर्मा, दुर्विजय सिंह शाक्य, रामगोपाल मिश्रा, संजीव अग्रवाल, पवन शर्मा, गौरव वर्मा, यतिन भाटिया, रवीन्द्र राठौर, उमेश कठेरिया भी शामिल रहे।