नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि NDA सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 26 मई से मेकिंग ऑफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को तीन साल तक ‘मन की बात’ सुनाने के बाद अब ‘जन की बात’ सुनेंगे।मन की बात के जरिये जनता तक पहुंच बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब जन की बात के जरिये सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों के जरिये लोगों की राय प्राप्त करेंगे।
जन की बात मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर 26 मई से शुरू होगा । इसी दिन साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया था ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री, राजग के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्षद तथा संगठन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के सभी नागरिकों से समन्वय एवं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ईरानी ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत गुवाहाटी में होगी जहां पहला कार्यक्रम ‘मेकिंग ऑफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल’ यानी मोदी फेस्ट होगा जिसमें नागरिकों विशेषकर युवाओं को तीन साल में सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
इन योजनाओं की जानकारी लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ की तर्ज पर ‘जन की बात’ का आयोजन किया जायेगा। इसमें आम नागरिकों से उनके विचार और अनुभव सुने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रमों में ‘सबका साथ सबका विकास’ सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे जिनमें केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं – जनधन बैंक खाते, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दुर्घटना बीमा योजना आदि के लाभार्थी शामिल होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बहुत अधिक है।मुद्रा योजना के तहत सात करोड़ लोगों को ऋण मिला है जिनमें 70 प्रतिशत महिलायें हैं। उज्ज्वला योजना में दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं की रसोई धुआं मुक्त हुई है। जन धन खाते से 25 करोड़ बैंक प्रणाली से बाहर रह गये लोगों को इस प्रणाली में लाया गया है।