मैनचेस्टर। ब्रिटेन में एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ है। मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने भी इसकी पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में अरियाना ग्रांडे सुरक्षित हैं।
पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वह घटनास्थल से दूर रहें। धमाका स्थल के नजदीक स्थित मैनचेस्टर विक्टोरिया रेल स्टेशन से आवागमन रोक दिया गया है। यहां की उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट धमाका होने से सारी आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है।
#UPDATE: British media reports 20 dead in an explosion at Manchester Arena during a pop concert by Ariana Grande
— ANI (@ANI) May 23, 2017
लंदन पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को रात 10.35 बजे मैनचेस्टर अरीना में धमाके की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस को बुलाया गया। अभी तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 50 लोग घायल बताए गए हैं। इसे फिलहाल आंतकवादी घटना माना जा रहा है जब तक कि पुलिस को कोई दूसरा कारण पता नहीं चला जाता।
उधर 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे की प्रवक्ता ने बताया कि अरियाना सुरक्षित हैं। इस बीच पूरे ब्रिटेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मैंचेस्टर अरीना के आसपास के इलाके में बिल्कुल न जाएं। पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन, विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा मे ने इस ‘आतंकी हमले’ की निंदा की है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस इसे भयावह आतंकवादी हमला मान कर चल रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर हमले की निंदा की, हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है।