नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व कप 2019 (World Cup 2019) से पहले एकदिवसीय क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है। 22 मई को जारी की गई आइसीसी की इस रैंकिंग में थोड़ा बहुत फेरबदल हुआ है। वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे मैचों के बाद यह रैंकिंग जारी हुई है। त्रिकोणीय और द्विपक्षीय सीरीज के बाद इस रैंकिंग में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने 6 पायदान की छलांग के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। हालांकि, आइसीसी की बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा बना हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भी भारत का झंडा बुलंद है। इसमें पहले स्थान पर काबिज जसप्रीत बुमराह समेत तीन भारतीय बॉलर शामिल हैं।
इस रैंकिंग में सबसे बडा उलटफेर वेस्टइंडीज के शाई होप ने 6 पायदान की छलांग लगाकर किया है। इससे पहले वे 744 अंकों के साथ एरोन फिंच के साथ संयुक्त रूप से 9वें पायदान पर थे लेकिन ट्राइ सीरीज के बाद शाई होप 808 अंकों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। जनवरी में आखिरी वनडे मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रोस टेलर 831 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और कप्तान फाफ डुप्लेसिस एक-एक पायदान लुढ़क गए हैं।
आइसीसी की बॉलिंग रैंकिंग में पहले 10 स्थानों में केवल एक पायदान में फेरबदल हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है जबकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है। कुलदीप यादव छठे स्थान से सातवें पर जबकि कमिंस सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आइसीसी वनडे रैकिंग बैट्समैन
1. विराट कोहली – 890 अंक
2. रोहित शर्मा – 839 अंक
3. रोस टेलर – 831 अंक
4. शाई होप – 808 अंक
5. क्विंटन डिकॉक – 803 अंक
6. फाफ डुप्लेसिस – 801 अंक
7. बाबर आजम – 788 अंक
8. जो रूट – 782 अंक
9. फखर जमां – 758 अंक
10. मार्टिन गप्टिल – 750 अंक
आइसीसी वनडे रैकिंग बॉलर्स
1. जसप्रीत बुमराह – 774 अंक
2. ट्रेंट बोल्ट – 759 अंक
3. राशिद खान – 747 अंक
4. इमरान ताहिर – 703 अंक
5. कगिसो रबादा – 701 अंक
6. पैट कमिंस – 694 अंक
7. कुलदीप यादव – 689 अंक
8. युजवेंद्र चहल – 680 अंक
9. मुजीब उर रहमान – 678 अंक
10. आदिल रशीद -672 अंक